सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। रामनवमी के अवसर पर चाईबासा जिला के हद में गुवा बाजार स्थित राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालू जुलूस लेकर इकट्ठा जमा हुए। यहां राम मंदिर प्रांगण में लाठी खेल एवं तलवार खेल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से रामनवमी पर सरायकेला से मंगाए गए छऊ नृत्य मंडली द्वारा विभिन्न भगवान के रूप में रूप धारण कर नृत्य करते हुए झांकियां निकाली गई।
यह झांकी पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकलकर गुवा बाजार, रेलवे मार्केट, विवेक नगर, कच्ची धौड़ा होते हुए कल्याण नगर पहुंचकर यहां भी लाठी और तलवार के विभिन्न कर्तव्य दिखाए गए। इस दौरान गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव एवं किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का पुलिस के जवान के साथ मौजूद रहे।
क्षेत्र में रामनवमी पूरे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक (Genral manager) विपीन कुमार गिरी ने लोगों को शुभ कामना दी तथा कहा कि प्रभु राम की भक्ति से मानव हर तरह के कष्टों से मुक्त हो सकता है।
गिरी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन हम सभी को त्याग, मर्यादाओं के पालन, वचनबद्धता एवं कर्तव्य परायणता के प्रति प्रेरित करता है।
दूसरी ओर मेघाहातुबुरु स्थित काली मंदिर प्रांगण से रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकली गयी। शोभा यात्रा सैकड़ों रहिवासी पारम्परिक हथियारों के साथ महाविरी ध्वज लिये जय श्रीराम के जयघोष करते पूरे शहर का भ्रमण किए।
सबसे पहले लोकेश्वर मंदिर किरीबुरु की टीम पूजा-अर्चना के बाद रामनवमी ध्वज लेकर बैंड-बाजों के साथ काली मंदिर मेघाहातुबुरु पहुंचे। यहाँ से दोनों दल एक समूह में बैंक मोड़ होते हुये महावीर चौक किरीबुरु पहुंचा। यहाँ से महावीर चौक की टीम इस जुलूस में शामिल हो गई और साथ में शहर का भ्रमण किया। इस शोभा यात्रा में शामिल लोगों के स्वागत हेतु जगह-जगह लोग शर्बत, पानी पिलाकर उनकी हौसला बढा़ते नजर आये।
शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजों की धून पर युवक पारम्परिक हथियारों के साथ हैरत अंगेज करतब दिखाते नजर आये। यह शोभा यात्रा पूरी शांतिपूर्ण तरीके से तथा आपसी एकता व भाई चारे के साथ पुलिस की कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई।
शोभा यात्रा के साथ एम्बुलेंस (Ambulance) व् स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी मौजूद थी।सुरक्षा व दुर्घटना के मद्देनजर कुछ घंटों के लिये शहर की बिजली काटी गई, ताकि ध्वज लगे हरे बांस के सम्पर्क में बिजली तार सटने से दुर्घटना को रोका जा सके। लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।
443 total views, 2 views today