6 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

स्कूली बच्चों के पानी की बोतलों से होती थी ड्रग्स की तस्करी

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। क्राइम ब्रांच (Crime branch) यूनिट-3 पुलिस ने स्कूली बच्चों की पानी की बोतलों से ड्रग्स की तस्करी के आरोप में एक महिला समेत एक बूढ़ी औरत को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 5 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये की हेरोइन जब्त किया गया।

मानखुर्द स्थित लल्लू भाई परिसर में सात महीने से तलाश कर रही आरोपी महिला और एक बुजुर्ग शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध रूप से उस समय मिले जब गश्ती दल नशीले पदार्थों की तलाश में गश्त कर रहा था।

पुलिस ने उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर उनके स्कूल बैग और बच्चों की पानी की बोतलों की तलाशी ली तो पता चला कि दोनों पानी की बोतलों के किनारे कटे हुए थे। पुलिस ने बोतल खोली और अंदर एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग (Transparent Plastic bag) में एक सफेद पदार्थ पाया। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि हेरोइन एक ड्रग है।

पुलिस ने पांच गवाहों के बीच पंचनामा किया। आगे की जांच में पता चला कि जब्त हेरोइन ड्रग (Heroine drug) का वजन 1 किलो 935 ग्राम है। जिसकी बाजार में 5 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये कीमत आंकी जा रही है।

महिला के पास से 76,500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन (Mobile Phone) जब्त किया गया है। पुलिस (Police) ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस (NDPS) के तहत एक बुजुर्ग और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *