विधि- व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने दंडाधिकारियों व् पदाधिकारियों के साथ की बैठक

निर्धारित मार्ग से हीं निकाली जाएगी रामनवमी की जुलूस- एसडीओ चास

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रामनवमी त्योहार में विधि- व्यवस्था को लेकर 9 अप्रैल को नया मोड़ स्थित होटल रिलायंस में चास के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बैठक की। त्यौहार में विधि व्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस अवसर पर एसडीओ शेखावत (SDO Shekhawat) ने अपने संबोधन में सभी दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा – निदेश दिये। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। कहीं कोई गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत सम्बंधित थाने/जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत करें। उन्होंने कहा कि सभी सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित मार्ग से ही रामनवमी का जुलूस निकाले।

एसडीओ ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन (Guideline) के अनुसार डीजे साउंड नहीं बजाना है। अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगी और किसी समुदाय पर ठेस पहुंचने वाले गाने नहीं बजाएं जाएंगे। जुलूस रात्रि 10 बजे तक बंद करनी होगी।

जुलूस में अधिकतम 100 लोगों तक ही शामिल होंगे। एक जगह जुलूस एकत्र होता है तो वहां 1000 से ज्यादा लोगों की संख्या की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का भी पालन करना होगा।

उन्होंने आम लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कहीं। ऐसे किसी भी बात की जानकारी तुरंत प्रशासन को मुहैया कराने की अपील किया।

साथ हीं कहा कि प्रशासन (Administration) ऐसे तत्वों की निगरानी कर रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारीयो को निर्देंश दिया कि किसी भी सूरत में किसी भी पूजा समिति को बिना लाइसेंस के कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है। इसे शत प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही सभी थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्र में होने वाले पूजा समिति के सदस्यों के अलावा भी अन्य लोगों के नाम और मोबाईल नम्बर लेने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, बीडीओ चास मिथिलेश चौधरी एवं बीडीओ चंदनकियारी, सीओ चास दिलीप कुमार एवं सीओ चंदनकियारी रामा रविदास, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर, सभी थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे।

 406 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *