अमलो में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप स्थित सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) में 8 अप्रैल को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि जारंगडीह के पीओ के के दूबे ने कहा कि यह माइंस ठीक ठाक है। यहां से कोयला का उत्पादन हो सकता है।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर उन्होंने कहा कि माइंस में काम करने वाले सभी कामगार सीसीएल (CCL) के नियम कानून का पालन करते हुए सुरक्षा के दायरे में कर कार्य करें, तभी हम बेहतरीन कोयला का उत्पादन कर सकते हैं।
एरिया सेफ्टी अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने भी अधिकारियों व कामगारों को सुरक्षा के कई टिप्स दिये। सीसीएल मुख्यालय रांची से आये आईएसओ अधिकारी राजीव शरण, कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक जीएस मीना ने बारीकी से खुली खदानों क निरीक्षण किया।
इस अवसर पर माइंस में काम करने के दौरान कैसे सावधानी बरतनी चाहिए। कैसे सुरक्षा के दायरे में रहकर काम करना चाहिए का नाटक प्रस्तुत कर कामगारों को जागरूक किया गया। मौके पर अमलो के परियोजना पदाधिकारी आर बी गुप्ता, मैनेजर रंजीत कुमार सहित दर्जनों कामगार मौजूद थे।
196 total views, 1 views today