प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बाराडीह पंचायत में 8 अप्रैल को श्री राधा कृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।
महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल से गांव के दो सौ ग्यारह कुंवारी कन्याओ ने गांव के गरगा नदी पहुंचकर आचार्य स्फटिक बनर्जी एवं जितेंद्र नाथ बनर्जी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराके कलश में जल भरकर बाराडीह के कोचा कुल्ही से बजरंगबली मंदिर से स्कूल टोला से उपर टोला होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे।
वही शोभा यात्रा में भव्य झांकी के साथ जय श्रीराम, हर-हर महादेव जैसे भक्ति जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के उपरांत यज्ञ मंडप में आचार्यो के नेतृत्व में पंचांग पूजा आदि संपन्न कराया गया।
दो दिवसीय महायज्ञ के दौरान मानस कोकिला संगीता सुमन द्वारा भागवत कथा प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही दो दिवसीय श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार के पुनः प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 24 पहर का अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
278 total views, 2 views today