एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश में लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ भाकपा माले ने 8 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनिया में जुलूस निकाला।
यहां माले कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में रोजाना बढ़ोतरी के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेता विकाश कुमार सिंह ने कहा कि आज श्रीलंका में चारो ओर हाहाकार मचा है। कुछ दिनों में हिन्दुस्तान (Hindustan) की भी स्थिति श्रीलंका जैसी होने वाली है। मंहगाई के कारण गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने अपने जीडीपी (GDP) का 95 प्रतिशत क़र्ज़ ले लिया है। हमारी मोदी सरकार भी 83 प्रतिशत विदेशी क़र्ज़ लेकर श्रीलंका की स्थिति में देश को पहुंचाने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है। बैंकों को इनके क़रीबी धंधेबाजों ने लूट कर खाली कर दिया है, जिसकी भरपाई आम जनता पर करों का बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) अपनी नाकामियों और देश की डूबती अर्थव्यवस्था से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नागपुर से स्क्रिप्ट लिखवा कर सिनेमा बनवा रहे हैं। जिससे साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर हिन्दू भावना का शोषण कर अपनी कुर्सी सुरक्षित रख सके। मोदी सरकार की पूंजीपति परस्त नीतियों का सड़क पर उतर कर विरोध करना होगा।
कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने में माले नेता कॉ बालेश्वर यादव, कॉ जवाहर प्रसाद, कॉ पंचानन मंडल, कॉ बालगोविंद मंडल, कॉ मनोरंजन प्रसाद गुप्ता उर्फ मुखिया जी, राजेन्द्र राम, नारायण केवट, वाजिद हुसैन, हीरा लाल कमार, सुरेन्द्र घासी, अशोक कुमार, गोविन्द करमाली सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा।
218 total views, 2 views today