प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो में रमजान के पाक माह में हर साल तराबीह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 8 अप्रैल को मेघदूत मार्केट फुसरो (Meghadoot Market fusro) में तराबीह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार तराबीह पढ़ाने का कार्य हाजी जमाल साहब के द्वारा किया गया। रमजान के प्रथम दिन से ही तराबीह का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जो पाँच रमजान को पूर्ण कुरआन समाप्त हुआ।
इस आयोजन में मुख्य भूमिका में अब्दुल सत्तार, मोहम्मद मुंतशिर, मो. नदीम, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, मो. इलियास, मोहम्मद महबूब, बलाल अंसारी के अलावे मेघदूत मार्केट के तमाम मुस्लिम दुकानदार शामिल रहे।
ज्ञात हो कि इस 5 दिवसीय तराबीह के समापन उपरांत तराबीह पढ़ने वाले हाफिज आलिम को लोगों ने अंग वस्त्र के साथ लगभग 35 हजार नजराने के रूप में दिया।
189 total views, 1 views today