मजदूर समस्याओं को लेकर राकोमसं ने की प्रबंधन से वार्ता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 अप्रैल को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी के साथ वार्ता की।

वार्ता में पीओ (PO) ने राकोमसं नेताओं को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। यूनियन की ओर से नेतृत्व यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण सिंह कर रहे थे।

परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित वार्ता में यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव तथा बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण सिंह ने कामगारों को रोटेशनल संडे नहीं देने के खिलाफ साइडिंग बंद करने की बात कही। उन्होंने कामगारों के समय से वेतन भुगतान तथा मजदूरों को पीआर से टीआर में करने की मांग की।

पीओ नवल किशोर दुबे ने तत्काल पहल करते हुए परियोजना के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान से फोन पर वेतन भुगतान की जानकारी मांगी गयी।

पीएम पासवान (PM Paswan) द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं दिए जाने के कारण मामले को लेकर यूनियन नेता सिंह द्वारा सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध उमेश सिंह से जानकारी मांगी। जीएम पीएंडआईआर सिंह ने आगामी 12 अप्रैल तक कामगारों का वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।

वार्ता में यूनियन द्वारा 12 नंबर कॉलोनी में गंदगी सफाई करने, रेलवे साइडिंग के पीछे तरफ अंधेरा दूर करने का आग्रह किया गया। यूनियन के शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार द्वारा क्वायरी ऑफिस तथा वर्कशॉप के समीप सुसज्जित शौचालय बनाने तथा उसके रख रखाव एवं सफाई के लिए एक कर्मचारी तैनात करने की मांग की गयी।

वहीं सहायक शाखा सचिव अंजनी सिंह द्वारा चालान घर में आवश्यक कुर्सी सहित गर्मी से राहत का उपाय की मांग की गयी। साथ हीं माइनिंग सरदार, ओभरमैन को क्वायरी में एक अलग रेस्ट शेल्टर रूम देने की मांग की गयी। वहीं एक कर्मी के आवास में शौचालय निर्माण की मांग किया गया। पीओ ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक पहल कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

वार्ता में उपरोक्त के अलावा वकील अंसारी, मोहम्मद नौशाद, राम बिहारी सिन्हा, ब्रजेश कुमार सिंह ,भोलू भगत, हेमंत सिंह, राजीव सिंह, सुजीत कुमार, हरेंद्र सिंह, बृजेश, सिकंदर, एसएन रेड्डी, अशोक कुमार, गणेश राम, अजय कुमार जबकि प्रबंधन की ओर से पीओ दुबे के अलावा वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय शामिल थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *