काटा गया 44 हजार रुपए का चालान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो जैनामोड मुख्य सड़क मार्ग पर बेरमो थाना के समीप बोकाराे ट्रेफिक डीएसपी पूनम मिंज (Bokaro Traffic DSP Poonam Mini) के आदेशानुसार 7 अप्रैल को वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान बाइक (Bike) के हेलमेट तथा चार पहिया वाहन के सीट बेल्ट के अलावा कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई।
जानकारी के अनुसार वाहन जांच के क्रम में चालको के द्वारा कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं होने के कारण चालान काटा गया। वाहन चेकिंग अभियान के साथ बिना हेलमेट और कागजात के चालकों को 42 हजार ऑनलाइन व 2 हजार रूपये का ऑफलाइन फाइन काटा गया। ट्रैफिक एएसआई सोमा मुंडा ने कहा कि नियमो का उलंघन में पकडे जाने पर वाहन चालको पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाद में कागजात आदि की जांच कर व फाइन की वसुली कर छोड़ दिया गया। बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के सारे दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। कहा गया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट तथा चार पहिया चालक सीट बेल्ट जरूर इस्तेमाल करें। वहीं बिना कागजात वाले वाहन चालको में जांच अभियान से अफरा-तफरी मचा रहा। मौके पर ट्रैफिक निरीक्षक अरबिन्द कुमार सिंह, सोमा मुण्डा सहित बेरमो थाना के जवान शामिल थे।
527 total views, 2 views today