पूर्व सांसद ने कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री से की भेंट

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से सीसीएल (CCL) के विभिन्न विषयों को लेकर 7 अप्रैल को गिरिडीह (Giridih) के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ने मुलाकात किया। उक्त जानकारी पूर्व सांसद पांडेय के निजी सचिव मृत्युंजय पांडेय ने डी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में गिरिडीह के 16वीं लोकसभा सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ने कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात किया और सीसीएल के विभिन्न एरिया खासकर ढोरी, कथारा एवं बोकारो-करगली क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के ऊपर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

जिसमें मुख्य रूप से नियमित पेयजल की आपूर्ति, मजदूरों के आवासों की मरम्मति, कर्मियों के सेवानिवृत होने पर समय से ग्रेच्युटी भुगतान एवं शीघ्र पेंशन शुरुआत करने, विस्थापितों के विभिन्न विषयों सहित खासकर बोकारो-करगली क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान आकृष्ट कराया। केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सांसद द्वारा उठाये गए विषयों को गम्भीरतापूर्वक सुना एवं इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी विषयों को आपने उठाया है उसे लिखित रूप में दे। पांडेय ने शीघ्र ही समस्याओं से सम्बंधित पत्र ईमेल द्वारा मंत्री को भेजने की बात कही।

इस दौरान संसदीय कार्य एवं सांस्कृतिक मंत्रालय के राज्य मंत्री (State Minister) अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे। पूर्व सांसद पांडेय ने उनसे झारखंड राज्य (Jharkhand State) में सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास पर भी चर्चा किया। जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

 342 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *