विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomiyan block) के हद में उच्च विद्यालय होसिर में 7 अप्रैल से शांतिपूर्ण ढंग से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ हो गया। यहां मुख्य रूप से दंडाधिकारी चंद्रशेखर कुमार मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार आयोजित मैट्रिक परीक्षा मे 480 परीक्षार्थी को भाग लेना था, किन्तु ग्यारह परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 469 छात्र-छात्रा हीं परीक्षा में उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रिंसिपल ललन कुमार (School Principal Lalan Kumar) ने इस संबंध में कहा कि कदाचार मुक्त एवं सरकारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा ली जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। ताकि परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
वही दंडाधिकारी के रूप में मौजूद चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जा रहा है। बच्चे ठीक ढंग से परीक्षा दे रहे हैं। यहां विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी सक्रिय देखा गया।
192 total views, 1 views today