प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। अवैध धंधेबाजो के खिलाफ पुलिस की मुहीम के तहत अवैध कोयला लदे ट्रक (12 चक्का गाड़ी) को पुलिस (Police) ने पीछा कर जब्त करने में सफल रहा। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को गोमियां थाना के हद में होसिर पेट्रोल पंप के समीप अवैध कोयला लदी 12 चक्का ट्रक क्रमांक-NL01L/7408 तिरपाल से ढकी हुई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी।
इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा (Station Incharge Ashish Khakha) ने कहा कि पुलिस के पहुंचते ही चालक फरार हो चुका था। गाड़ी एवं कोयले के कागजात की खोजबीन की किंतु पता नहीं चला। किसी तरह गाड़ी को गश्ती दल के एएसआई अहमद अली खान के साथ थाना लाया गया।
पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। उन्होंने जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही। दूसरी ओर क्षेत्र में चर्चा गर्म है कि 7 अप्रैल की अहले सुबह अवैध कोयला लेकर तेनुघाट के रास्ते पेटरवार की ओर जाने के क्रम में रास्ते में ट्रक चालक द्वारा पुलिस वाहन को देख ट्रक को मोड़कर गोमियां की ओर लौटने लगा।
इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम (Police Petroliyam Teem) ने शक के आधार पर उक्त ट्रक का पीछा किया गया। इस बीच ट्रक चालक होसीर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर थाने ले आयी। वहीं चर्चा यह भी है कि पुलिस इस मामले में दो युवक से पूछताछ कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाया है।
607 total views, 1 views today