विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। जल संकट से लगातार त्रस्त महिलाओं ने 7 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना परिसर में जमकर बवाल काटा। यहां स्थानीय समाजसेवी महिला ललिता देवी ने तेनुघाट पेय जल विभाग को लिखित आवेदन सौंपा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं पलिहारी पंचायत के दर्जनों महिलाओं ने 7 अप्रैल को थाना परिसर में जमा होकर पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान महिलाओं द्वारा स्थानीय वाटसन कमेटी, मुखिया और मुखिया पति के खिलाफ जमकर नारा लगाए।
महिलाओं ने कहा कि वाटसन कमेटी (Watson Committee) के अध्यक्ष और मुखिया की मनमानी की वजह से क्षेत्र के तमाम रहिवासियों को पानी के लिए त्राहिमाम होना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधि और वाटसन कमिटी इसको गंभीरता से नही लेकर सिर्फ पानी की राजनीति कर रहे हैं।
मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने हो हल्ला कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। पानी के बिना त्रस्त महिलाओं को देखते हुए समाजसेवी ललिता देवी ने दर्जनों महिलाओं के साथ तेनुघाट पेय जल विभाग के कनीय अभियंता रोहित मंडल को लिखित आवेदन सौंपा और जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
इस संबंध में मुखिया पति दुलाल प्रसाद ने आकर महिलाओं को आश्वस्त किया कि 10 दिन के अंदर पानी की समस्या का निदान किया जाएगा। मौके पर उर्मिला देवी, सपना कुमारी, तारा कुमारी, राखी श्रीवास्तव, उमा देवी, बीना देवी, सुनीता देवी, सारिका देवी, सीता देवी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।
372 total views, 2 views today