रात्रि में जागरण कार्यक्रम का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में चलकरी बस्ती स्थित सार्वजनिक मंदिर परिसर सह धर्मस्थल में 7अप्रैल, चैत्र शुक्लपक्ष षष्ठी तिथि को ‘राधा कृष्ण, हनुमान जी, मां पार्वती तथा शनिदेव की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ विधिविधान व उल्लास के साथ मनाया गया।
मालूम हो कि, गत वर्ष नवरात्र की इसी तिथि को उपरोक्त सभी देवी, देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा किया गया था। आज पूजा-पाठ, हवन अनुष्ठान से लेकर संध्या आरती तक आचार्य गोवर्धन बाबा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
पूजा स्थल पर गांव के नवलकिशोर मंडल, संतोष मंडल, दीपक मंडल, राम बिलास, निवारण, महादेव, बसंत, संतोष मंडल उर्फ छोटा, दिलीप ठाकुर, सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष शामिल थे।
इस अवसर पर रात्रि में ‘मां छिनमस्तिके जागरण ग्रुप’ द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम आचार्य गोवर्धन बाबा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें गायक कलाकारों में दिव्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शशि सिंह, सरिता पांडेय, सदानंद मुखर्जी के अलावा झांकी के नेतृत्व अजीत द्वारा किया गया। जागरण कार्यक्रम के आयोजक विक्की बनर्जी थे।
379 total views, 2 views today