एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पुरे राज्य में 7 अप्रैल से मैट्रिक (दशवी बोर्ड) की परीक्षा शुरू हो गया। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन सजग दिख रहा है।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी में पहले दिन 7 अप्रैल को मैट्रिक बोर्ड कि परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। यहां अंगवाली हाई स्कूल (High school) के 181 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह केन्द्राधीक्षक अनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन की परीक्षा में एक छात्र क्रम संख्या 91अनुपस्थित रहा। जबकि 180 परीक्षार्थी सामाजिक विज्ञान के परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यहां परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में पेटरवार प्रखंड के अंचल निरीक्षण महादेव सोरेन उपस्थित रहे।
जबकि पुलिस प्रशासन (Police Administration) भी मौजूद रहकर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सीसीटीवी के निगरानी में हो रहे परीक्षा संचालन की निगरानी सीएस तथा मजिस्ट्रेट करते रहे। केंद्र पर वीक्षक के रूप में लगभग डेढ दर्जन शिक्षकों को लगाया गया है।
177 total views, 2 views today