मुंबई। वेस्टर्न रेलवे ने सोमवार को मुंबईकरों को क्रिसमस का तोहफा देते हुए पहली एसी लोकल को हरी झंडी दिखाई। बोरीवली-चर्चगेट के लिए इस लोकल को सुबह 10:30 बजे शुरू किया गया। वेस्टर्न रेलवे के स्पोकपर्सन ने रविंदर भाकर ने बताया कि इससे पहले सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में आखिरी टेक्निकल ट्रायल रन रविवार को किया गया और यह सफल रहा। अधिकारियों ने बताया है कि शुरुआत में यह एसी लोकल सिर्फ चर्चगेट से बोरीवली सेक्शन तक ही चलाई जाएगी। पहली जनवरी से यह गाड़ी विरार तक चलेगी और दिन में 12 सर्विसेज देगी।
रेलवे ने जारी बयान में कहा है कि चर्चगेट और विरार के बीच 12 सेवाओं में से आठ फास्ट लोकल ट्रेनें होंगी। यह सभी बड़े स्टेशनों मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा, अंधेरी, बोरीवली और वसई स्टेशन से होकर चलेगी। रेलवे का कहना है कि इस लोकल का किराया बेस फेयर का केवल 1.3 गुना होगा। इसके साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक पास की कीमत, बेस फेयर की पांच, साढ़े सात और दस यात्राओं के किराए के बराबर होगी।
389 total views, 1 views today