मोदी है तो महंगाई है, मोदी है तो लूट है
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। केंद्र सरकार (Central Government) कि नीतियों व महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएसटी जंक्शन (CST Junction) पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है की दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 105 रुपये हो सकती है, तो मुंबई में 120 क्यों है। उनका कहना है की लगातार ईंधन/एलपीजी कीमतों में बढ़ोतरी व ‘महंगाई’ के खिलाफ आम लोगों में रोष व्याप्त है। केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में एमवीए सरकार के खिलाफ आप के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।
आप के कार्यकारी अध्यक्ष रूबेन मसकारेन्हास ने कहा “विरोध के रूप में एक दोपहिया वाहन को एक हाथगाड़ी पर रखा गया था जो कि स्थिति की भयावहता के साथ-साथ उन घृणित परिस्थितियों का प्रतीक है, जिनमें आम आदमी रहने के लिए मजबूर है।
उम्मीद थी कि ईंधन की कीमतें कम होंगी, जब वैश्विक ईंधन की कीमतें गिर गईं। लेकिन मोदी सरकार बेशर्मी से अपने घाटे को पाटने के लिए करों और ईंधन का उपयोग कर रही है।
मुंबई प्रभारी प्रीति शर्मा मेनन ने कहा “हम अभी कोविड महामारी से उभरे हैं जिसने आपूर्ति श्रृंखला और अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बाधित कर दिया है जो हमारे श्रम बल का 95% है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) वास्तविकता से बहुत दूर है और अपना ‘स्थापना’ दिवस मनाने में व्यस्त है। वहीं देश की जनता परेशान है ।
147 total views, 2 views today