भोक्ता समाज ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर पीएम, गृहमंत्री आदि के प्रति जताया आभार

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट स्थित नीलांबर पीतांबर स्मारक स्थल के पास 6 अप्रैल को भोक्ता समाज के लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा को सहृदय बधाई देते हुए आभार जताया।

इस संबंध में भोक्ता समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष सोहन गंझु, जिला सचिव रामचंद्र गंझु, भोला भोगता ने बताया कि झारखंड में भोक्ता जाति को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में दर्जा देने के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा पारित विधेयक के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।

पूरन भोगता एवं सेवा गंझू ने कहा कि झारखंड में कई वर्षों से लंबी लड़ाई के बाद अब सफलता हासिल हुई है। इसके लिए सर्व प्रथम अर्जुन मुंडा बधाई के पात्र हैं।

आगे उन्होंने बताया कि भोगता खरवार के उपजाति गंझु, खरवार देशवारी, दौलतबंदी, खैरी, मांझियां पटबन्दी, रॉउत इत्यादि को अनुसूचित जनजाति में शामिल की जाए। इस मौके पर लालमोहन गंझु, सुरेश गंझु, वकील गंझु, ललका गंझु, विशाल गंझु सहित सैकड़ों गंझू परिवार मौजूद थे।

 141 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *