5 माह से फरार 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच 6 ने किया गिरफ्तार
मुश्ताक खान/मुंबई। नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाला आरीफ नासीर शेख को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच युनिट 6 की टीम ने जाल बिछा कर धारावी परिसर के सुभाष नगर से गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की निशानदेही पर हुई इस कार्रवाई में 28 ग्राम एमडी (MD) के साथ तस्करों का मुखिया आरीफ और उसका सहयोगी आसीफ, इकबाल और फिरोज को पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस के शिकंजे में आए आरोपियों ने मुंबई की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में ढकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दर्जन भर मामलों में फरार आरोपी को पिछले 5 महीनों से मुंबई पुलिस को तलाश थी। यह गिरफ्तारी 2 अप्रैल को हुई थी, रिमांड के बाद आगे की जांच धारावी पुलिस कर रही है।
क्राइम युनिट 6 से मिली जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थों की तस्करी सहित अन्य दर्जनभर मामलों में फरार आरीफ नासीर शेख (36) को मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों (Different Police station) में तलाश थी।
बहरहाल पुलिस सूत्रों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच (Crime branch) के पुलिस उपायुक्त (Police Administration) दत्तात्रय नलावडे के मार्ग दर्शन में युनिट 6 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र सालुंखे की टीम ने आरीफ को 28 ग्राम एमडी के साथ सुभाष नगर से गिरफ्तार किया है।
जिसकी किमत बाजार में लगभग 4 लाख आंकी जा रही है। युनिट 6 के वरिष्ठ निरीक्षक सालुंखे की टीम में पीआई प्रवीण बंगरे, एपीआई सचिन गावडे व उनके मातहत पुलिस कर्मियों ने धारावी परिसर के कुंभार वाडा स्थित सुभाष नगर से आरीफ नासीर शेख (36), आसीफ अब्दुल रहमान (22), इकबाल मोहम्मद अली शेख (30) और चिता कैंप निवासी फिरोज नुर मोहम्मद (40) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है।
इनमें तस्करों का मुखिया आरीफ घटना स्थाल से भागने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व योजना के तहत क्राइम ब्रांच के पुलिस नाईक नितिन सावंत, विज्ञान शिंदे, विनोद गायकवाड, सुरेश और संजय भालेराव आदि ने चारो आरोपियों को आत्मसर्मपन करने पर मजबूर कर दिया। क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक सालुंखे ने बताया की संभाजी कोलेकर सहित अन्य सभी पुलिस कर्मियों ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई है।
इस मामले को 8 क, 22वी और 29 एनडीपीएस (NDPS) के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थो का सौदागर आरीफ शेख पर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस की विभिन्न टीमें उसकी तलाश में थी, जिसे युनिट 6 ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की जांच घारावी पुलिस कर रही है।
185 total views, 1 views today