प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बीते 4 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो कोलियरी के खासमहल कोनार परियोजना से लोहा चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा। साथ हीं लोहा लदा एक मारुति वैन को जब्त किया। वहीं दो युवक अँधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक भी दूसरे दिन 5 अप्रैल को जरीडीह बाजार से भागने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया। बताया गया कि खासमहल परियोजना के वर्क शॉप (Work Shop) में लोहा तस्करों द्वारा सफेद मारुति वैन जिसका आगे नंबर प्लेट गायब था, इस वैन में लोहा के टुकड़े लदे थे। बीते 4 अप्रैल की रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा।
सीआईएसएफ (CISF) के जवान इस दौरान एक को पकड़ लिया, लेकिन दो आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद सीआईएसएफ ने स्थानीय गांधीनगर थाने को फोन कर इसकी सूचना दी।
गांधीनगर थाना प्रभारी अनुप कुमार सिंह दलबल के साथ कोनार परियोजना वर्क शॉप पहुंचे और लोहा लदे वैन सहित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। वही गांधीनगर थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फुसरो रानीबाग निवासी छोटू यादव है।
368 total views, 1 views today