रसीद काटने के बाबजूद कोल्ड स्टोर में आलू नहीं रखने के खिलाफ किसान देंगे धरना
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। रसीद काटने के बाबजूद किसानों के आलू कोल्ड स्टोरे में नहीं रखने के खिलाफ किसान 6 अप्रैल को अनुमंडलाधिकारी के समक्ष धरना- प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम स्थित माले जिला कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी की बैठक में निर्णय लिया गया।
बैठक (Meeting) की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक अशोक कुमार ने की। बतौर पर्यवेक्षक जिला संयोजक ललन कुमार, बतौर अतिथि माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय मौजूद थे। यहां अरुण कुमार राय, सोनेलाल पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह, टिंकू यादव, अनील चौधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर किसान महासभा के जिला (District)1 संयोजक ललन कुमार ने कहा कि एक ओर कोल्ड स्टोर संचालक 10-10 चेंबर का सब्सिडी सरकार (Government) से ले रहे हैं, लेकिन मात्र 3-4 चेंबर को ही मेंटेन रखते हैं। इसे भी बाहरी व्यवसायीयों का आलू कोल्ड स्टोर में रखकर हाऊसफूल (Houseful) का बोर्ड लगा दिया गया है। ऐसी स्थिति में रसीद कटाने के बाबजूद किसान आलू रखने को दर- दर ठोकर खा रहे है।
यह किसानों के साथ अन्याय है। इसके खिलाफ 6 अप्रैल को अनुमंडलाधिकारी के समक्ष आहूत किसान धरना- प्रदर्शन में अनुमंडल के किसानों से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गई। उक्त जानकारी भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
190 total views, 1 views today