प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विभागीय निर्देशानुसार आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में 5 अप्रैल को विभिन्न मतदान केंद्र स्थलों का जायजा लिया गया।
पेटरवार प्रखंड के प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप ने अंगवाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, मकतब, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, शिशु विद्या मंदिर, प्राथमिक विद्यालय जोरियाधार, उच्च विद्यालय, सामुदायिक भवन राजाटांड़ आदि स्थलों का गहनता से जायजा लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान दामोदर स्वरूप ने बताया कि त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन केंद्रों में बूथ बनाए जायेंगे। इसके लिये केंद्रों में समुचित पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था अति अनिवार्य है।
साथ ही यदि कोई कमरा क्षतिग्रस्त है, तो उसे समय पूर्व मरम्मती कराना है। इनके साथ वीएलडब्ल्यू (VLW) बरूण ठाकुर, सुरेश रविदास, जुगल रजवार आदि वार्ड सदस्य मौजूद थे।
214 total views, 2 views today