एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district के हद में माईनस क्वाटर कॉलोनी जारंगडीह उत्तरी पंचायत में 5 अप्रैल को धूमधाम पूर्वक माँ मंगला पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में झारखंड के सिंहभूम जिला से आकर बसे रहिवासियों ने खासकर पूजा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष उमेश मुखी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिंहभूम जिला के रहिवासियों द्वारा माँ मंगला पूजा जिसे सड़क पूजा के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा साल में एकबार माँ मंगला की पूजा में शामिल होते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्वजों के द्वारा विगत 55 सालों से मुखी परिवारों एवं अन्य जाति के लोगों के द्वारा उत्तरी पंचायत जारंगडीह के माइनस क्वार्टर में कतार बद्ध होकर पूजा किया जाता है।
इसे लेकर आज दो महिला जिसमें एक बेरमो चार नंबर से उषा देवी और दूसरी महिला संडे बाजार की बैजंती देवी के द्वारा कलश में पानी भर कर कोनार नदी से जल भरकर लेकर पूजा स्थल पहुंची।
यहां मुखी परिवार के महिलाओं द्वारा उन दोनों महिलाओं का प्राकृतिक फल-फुल से पूजा किया गया। कतार बद्ध महिलाएं थाली में सजाकर प्राकृतिक फल आम आदि का पूजन दोनों महिलाओं के पैर धोकर संपन्न कराया गया।
इसके पूर्व कोनार नदी तट पर कलश में पानी भरने के पूर्व जीतू मुखी के द्वारा बलि का में बकरा और मुर्गा की बलि की बलि दिया गया। इस बली कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतू मुखी का अहम भूमिका रहा। इस अवसर पर मुखी परिवार द्वारा झारखंड (Jharkhand) के धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह आदि जिलों से आये श्रद्धालुओं को खीर, शीतल जल तथा शरबत दिया गया।
पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष उमेश मुखी, संजय मुखी, जीतू मुखी, अरुण मुखी, रोशन घासी, उप मुखिया विक्रम मुखी, बापी मुखी, शैलेंद्र मुखी, भूपेंद्र मुखी, काशी नाथ, मुकेश, मुखिया इम्तियाज अंसारी, कलाम अंसारी, शिवा मुखी, लड्डू मुखी, राजू हाड़ी, आदि।
ओम नायक, अनिल मुखी के अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ से आए सुधाकर नायक जो विगत 20 वर्षों से इस पूजा में शरीक हो रहे हैं आदि का
सराहनीय योगदान रहा।
235 total views, 2 views today