एस. के. पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। गुवा थाना (Gua Police station) दौरे के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू अजीत कुमार कुजूर ने 4 अप्रैल को बताया कि पुलिस क्षेत्र में अमन चैन की व्यवस्था कायम रखने हेतु सतत प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली आक्रांत को रोकने के लिए जगह जगह जागरूकता पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लोगों को सतर्क करने के लिए प्रयास जारी है। गुवा थाना प्रभारी अनील कुमार यादव के दिशा- निर्देश में जागरूकता अभियान चलाया गया है। गुवा के साथ साथ आस पास के आम जनता को पुलिस को सहयोग करनी चाहिए। क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः सक्रिय है।
एसडीपीओ कुजूर (SDPO Kuzur) ने बताया कि अभी हाल ही में पुलिस प्रशासन (Police Administration) द्वारा शांति कमेटी गठित कर बैठक की गई है। प्रशासन के कार्यो में सहयोग किए जाने की अपील कुजूर ने आम जन मानस से की है। रामनवमी पर्व के अवसर पर कुजूर ने कोरोना जैसी आपदा की स्थिति को देखते हुए उससे बचने के लिए लोगों से भीड़ भाड़ में जाने से वर्जित रहने को कहा है।
280 total views, 2 views today