एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची स्थित भगवान महावीर आई केयर हॉस्पीटल द्वारा बीते 3 अप्रैल को दर्जनों मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।
भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च केंद्र जैन समाज के सहयोग से बीते माह 28 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित जयसवाल मार्केट परिसर में स्व रामू जयसवाल की याद में उनके भाई राजेश जयसवाल द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें कुल 105 मरीजों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का भगवान महावीर आई केयर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रांची में बीते 3 अप्रैल को ऑपरेशन (Opration) किया गया।
दूसरे दिन 4 अप्रैल को मरीजों को नि:शुल्क चश्मा, दवा एवं बिस्कुट का पैकेट देकर अस्पताल (Hospital) के अध्यक्ष पूरनमल जैन, सुभाष जैन विनायका, संजय पाटनी, सन्नी जयसवाल, कुमार कौशल, हरीश दोशी उर्फ राजू भाई, शिवानंद प्रसाद एवं प्रीतम कुमार ने संयुक्त रूप से वितरित कर मरीजों को विदा किया।
इस अवसर पर वरीय नेत्र सर्जन एवं विभागध्यक्ष नेत्र विभाग डॉ आनंदिता अनुराधा ने सफलतापूर्वक मरीजों का ऑपरेशन किया। उन्होंने मरीजों को आँखों के बचाव तथा रख-रखाव के संबंध में विस्तृत सलाह दी। साथ ही मरीजों के बेहतर कामना करते हुए पुन: इक्कीस दिन बाद जांच के लिए आने का निर्देश दिया।
318 total views, 2 views today