फोटो-4 सीसीएल सीकेएस नेता ने श्रमिक समस्या को लेकर जीएम से की वार्ता
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय में 4 अप्रैल कॉ क्षेत्रीय महाप्रबंधक (Genral manager) और सीसीएल सीकेएस प्रतिनिधियो के बीच श्रमिक समस्या समाधान क़ो लेकर वार्ता हुई।
वार्ता में क्षेत्रीय सेफ्टी सदस्य विकास कुमार सिंह और श्रमिक नेता धीरज पांडेय संघ ने कोलियरी श्रमिकों की पदोन्नति, आवास मरम्मत, पीने का पानी, तोरण द्वार, लाइटिंग, सड़क पर नियमित जल छिड़काव जैसी कई समस्याओं पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में संघ के कई स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (Genral Manager MK Agrawal) ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राजा बंगला ढोरी के समीप 80 लाख की लागत सहित 4 पार्क 20-20 लाख की लागत से कॉलोनियों में चार पार्क और कॉलोनियो के इंट्रेस मे 10 तोरण द्वार बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुख सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है।
345 total views, 1 views today