आधुनिक युग में छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा बहुत ही जरूरी-विघायक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित झब्बु सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jaimangal Singh) की अध्यक्षता में 4 अप्रैल कॉ इंटर शासी निकाय की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक (Meeting) में शिक्षा से संबंधित कई मामलों का निपटारा किया गया। यहां विधायक ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर विधायक (MLA) ने कहा कि आज के आधुनिक युग में छात्रो को कंप्यूटर की शिक्षा लेना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए प्राचार्य से उक्त कॉलेज के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा देने की व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में विधायक के अलावा बेरमो के अनुमंडलाधिकारी अनंत कुमार, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, दीपा कुमारी, रेणु मिश्रा आदि मौजूद थे।
255 total views, 2 views today