मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे जिलाधिकारी और एसपी
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार विधान परिषद (एमएलसी) का चुनाव 4 अप्रैल को वैशाली जिले (Vaishali district) में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिले के प्रखंड मुख्यालयों पर बने मतदान केंद्रों पर पदाधिकारी भ्रमणशील रहे।
खासकर जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष (SP Manish) ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश भी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को दिए।
मालूम हो कि दोपहर एक बजे तक मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 61 प्रतिशत मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर चुके थे। बताया गया कि कई मतदान केंद्रों पर सौ फीसद तक मतदान हुआ।
सुबह करीब नौ बजकर 21 मिनट पर हाजीपुर प्रखंड मुख्यालय पर बने मतदान केंद्र (Polling Booth) पर जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष को भ्रमणशील देखा गया।
सौ फीसद मतदान वाले प्रखंडों में पटेढी बेलसर, जंदाहा, राजापाकर, वैशाली आदि शामिल रहे। मिला जुलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पुरे उत्साह के साथ मतदाताओं ने अपने अपने प्रत्याशियों के लिए मत डाले।
238 total views, 2 views today