प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। क्षेत्र में रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 4 अप्रैल को गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बगोदर-सरिया एसडीएम कुंदन सिंह (SDM Kundan Singh) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसडीपीओ नौशाद आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, पुलिस इन्सपेक्टर दिनेश सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नितिश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया।
यहां एसडीपीओ नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam) ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में आए रहिवासियों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी। मौके पर मुखिया टेकलाल चौधरी, सांसद प्रतिनीधि सुखदेव राणा, धनंजय सिंह, अनुप ठाकुर, शिव प्रसाद सोनी, तैयब खान सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के गणमान्य उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today