एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह उत्तरी पंचायत के आर आर शॉप कॉलोनी नंबर 1 में स्थित अंबेडकर भवन के जीर्णोद्धार का 4 अप्रैल को बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य गौतम राम सहित कई वार्ड सदस्य व दर्जनों स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
पंचायत समिति सदस्य गौतम राम की अनुशंसा पर निर्मित अंबेडकर भवन का उद्घघाटन बेरमो प्रखंड प्रमुख सह भाजपा (BJP) महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष गिरजा देवी ने विधिवत फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त भवन के जीर्णोद्धार से यहां की रौनक बढ़ेगी।
खासकर अंबेडकर समाज से जुड़े लोगों को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए योगदानों को याद करने की आवश्यकता है।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य गौतम राम ने बताया कि उनके अनुशंसा पर 15वें वित्त आयोग के मद से कुल 2 लाख 49 हजार 7 सौ रूपये की लागत से उक्त अंबेडकर भवन का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त भवन सीट se बना था, जो अब छतदार हो गया है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा वार्ड सदस्य ललित रजक, कमला देवी, नूपुर देवी, कार्य अध्यक्ष उजाला कुमार दुबे, जनता मजदूर संघ जारंगडीह शाखा सचिव नंदकिशोर सहित अनीता देवी, ईश्वर पासवान, विक्की कुमार, सनी कुमार, नंद किशोर पासवान, रेखा दुबे, अशोक दुबे, चिंटू कुमार, आशीष कुमार, दीपू कुमार, छोटू कुमार, विक्रम, शुभम तुरी, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
427 total views, 2 views today