किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दी जाएगी-सीनियर कमांडेंट पी चंद्रा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो थाना स्थित फुसरो बाजार में ढोरी-करगली एरिया के सीआईएसएफ (CISF) के सीनियर कमांडेंट प्रणीत चंद्रा ने 3 अप्रैल को अवैध कोयला लदा तीन साईकिल पकड़ा।
इस दौरान उन्होंने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जप्त किया। जहां से लगभग 30 बोरा अवैध पोडा कोयला को जप्त किया गया।
इस संबंध में सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट प्रणीत चंद्रा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। सीआईएसएफ द्वारा छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि जब्त कोयला को अमलों साईडिंग भेजा गया। कहा कि किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दी जाएगी। मौके पर डिप्टी कमांडेंट जयशंकर प्रसाद सिंह, एसआई प्रभात साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
325 total views, 2 views today