प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कोविड -19 टीकाकरण (वैक्सिनेशन) की सफलता पर वित्त संपोषित संस्था प्रदान द्वारा पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदूआ स्थित पंचायत भवन में 3 अप्रैल को टिकाकरण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में संस्था के एसएचजी (SHG) संदीप कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि अशोक प्रगनेत, पंसस प्रतिनिधि जीतलाल सोरेन, उप मुखिया गणेश सोरेन सहित अन्य प्रतिनिधियों ने टीकाकरण की 99 प्रतिशत सफलता पर खुशी जाहिर की एवं सीएचसी (CHC) के स्वास्थ्य टीम (Health team) के सदस्यों, एएनएम, सीएचओ, सहिया, सेविका, सहायिका आदि महिला सदस्यों की व्यापक सहयोग के लिए उन्हें संस्था की ओर से बधाई दी गई।
इस अवसर पर मंचासीन प्रतिनिधियों ने कहा कि जिस प्रकार सभी के प्रयास से 99 प्रतिशत पहला डोज टीका का लगाया गया है, उसी प्रकार दूसरा डोज का वैक्सिनेशन भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। सबों ने इसके लिए एक साथ संकल्प लिया।
222 total views, 1 views today