गहराते जल-संकट पर ग्राम ज्योति संगठन ने किया कार्यक्रम

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत सचिवालय में ‘जल संरक्षण मिशन’ के तहत कार्यक्रम 2 अप्रैल को देर शाम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासी शामिल हुए।

कार्यक्रम (Program) में सुदूर आदिवासी ग्रामीण इलाकों में वर्तमान में गहरा रहे भीषण जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुये इससे निजात पाने संबंधी गहनता से मंथन किया गया। ग्राम ज्योति संगठन के आईएसए बसंत रविदास ने जल संकट से बचाव के लिए जल संरक्षण पर जोर दिया।

मुखिया प्रतिनिधि अशोक प्रगनेत, पंचायत समिति सदस्य चांदमुनी देवी, पूर्व पंसस जीतलाल सोरेन, उप मुखिया गणेश सोरेन ने कहा कि जल संकट एक ज्वलंत समस्या है। इसके लिए हम सबको गंभीरता से सोचने की जरूरत है। मौके पर सेविका पानमती देवी, सहायिका पूनम देवी, लोविश्वर मरांडी, मोहन मांझी, महिला समूह की बहामूनी सहित कई महिलाएं मौजूद थी।

 369 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *