प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के सेलेक्टेड ढोरी ओपेन कास्ट माइंस (एसडीओसीएम) कल्याणी ओसीपी ने कोयला उत्पादन लक्ष्य से दोगुना उत्पादन कर रिकार्ड कायम किया है। इसे लेकर ओपेन कास्ट माइंस (Open cast Mines) में मजदूरो के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (General manager MK Agrwal) कल्याणी पहुंचकर विभिन्न श्रमिक संगठन के पदाधिकारियो, मजदूरो एवं अधिकारियो को इस उपलब्धि पर शुभकामनाये दी एवं आगामी वित्तीय वर्ष में भी ढोरी प्रक्षेत्र में कोयला उत्पादन के लिए अपील की।
प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओसीएम परियोजना को वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन के लिए 10 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था। परियोजना ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक 19लाख 47 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन कर रिकार्ड कायम किया है।
इस परियोजना को ओबी निस्तारण के लिए 76 लाख 4 हजार घनमीटर का लक्ष्य था। इस संबंध में परियोजना के पीओ कुमार सौरभ और मैनेजर शैलेश प्रसाद ने 2 अप्रैल को कहा कि एसडीओसीएम परियोजना ने टीम भावना के साथ बेहतर उत्पादन किया है।
सभी के सहयोग से लक्ष्य से दुगुना कोयला उत्पादन हुआ। मौके पर परियोजना के कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में परियोजना के अधिकारी एवं कामगार उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today