प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने देश में लगातार बढ़ती मंहगाई के मुद्दे को लेकर 2 अप्रैल को बोकारो समाहरनालाय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से देश को महंगाई मुक्त करने का आह्वान किया गया। साथ ही पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस में बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और गैस पदार्थों की कीमतों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, जिससे जनता परेशान हो रही है और पूंजीपति मालामाल हो रहे है। वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है।
ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। अब जनता जागरुक हो चुकी है और किसी भी समय ऐसे प्रधानमंत्री को कुर्सी से उतारने का जनता मन बना रही है।
प्रदेश महासचिव जवाहर महाथा ने कहा कि इस बढ़ती मंहगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है। अगर समय रहते इस महंगाई को केंद्र सरकार लगाम नहीं लगाती है तो आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी विशाल आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।
423 total views, 2 views today