प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। संस्कार भारती बोकारो महानगर द्वारा नववर्ष विक्रम सवंत २०७९ के अवसर पर 2 अप्रैल कॉ जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 डी में सूर्यदेव भगवान को अर्घ देकर प्रातःकाल तथा पूजा पाठ कर संगीत का कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्कार भारती के अध्यक्ष अमरजी सिन्हा ने ध्येय गीत व् भजन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। उसके बाद संस्कार भारती की मुख्य अतिथि बीएसएल की शिक्षा अधिकारी प्रभा मोहनन अय्यर ने कर्नाटक शैली में गणेश वंदना प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात संस्कार भारती के संगीत प्रमुख संजीव मजूमदार ने मोहन वीणा पर भैरवी राग से कार्यक्रम (Program) का समापन किया। बोकारो के तबला वादक पंडित बच्चनजी महाराज ने संगत किया। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के उभरते युवा सितारे मनजीत कुमार, कौशिक चटर्जी ने मोहन वीणा पर संगत किया।
संस्कार भारती बोकारो महानगर के मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय ने सभी बोकारो वासियो को नववर्ष मंगलमय होने की शुभकामनाएं दिया। मौके पर संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष पीयूष रंजन दास, राजेश चौधरी, शिव दयाल, सौमित, श्रीपर्णा घोष, संजय इत्यादि अन्य गणमान्य जन शामिल थे।
491 total views, 3 views today