प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih police station) के हद में तुपकाडीह में बीती रात चोरी कर सामान ले जा रहे तीन युवक को ग्रामीण रहिवासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीन चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।
बता दें, कि लगातार चोरी की घटना को लेकर ग्रामीण परेशान थे। चोर आये दिन किसी न किसी घर व दुकान को निशाना बनाकर चोरी किया करते थे। जिसको लेकर बीते 30 मार्च की रात्रि चोरों द्वारा होटल के समीप चोरी करते हुए ग्रामीणों ने तीन युवक को पकड़ लिया। अन्य भागने में कामयाब हो गए।
जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने 31 मार्च को बताया कि बीती रात्रि ग्रामीणों के द्वारा तीन चोरों को चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसको लेकर आज मेडिकल जाँच (Medical Examination) करते हुए तेनुघाट जेल भेजा दिया गया।
225 total views, 2 views today