शिक्षकों के बलिदान एवं त्याग के कारण बच्चे राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं-मुख्य महाप्रबंधक
एस. के. पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में विगत 30 सालों से विद्यालय की नींव में शामिल होने वाली महिला हीरा गुड़िया का विदाई समारोह घूम धाम से मनाई गई।
आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में शिक्षिका हीरा गुड़िया को डीएवी संस्था का मोमेंटो व शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके सफल एवं उज्जवल जीवन की कामना शिक्षकों के द्वारा की गयी।
इस अवसर पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी, विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, उनकी धर्म पत्नी सुमन कुमार पांडेय, सेल के उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा शामिल हुए। विदाई समारोह में शिक्षिका हीरा गुडिया भावुक हो गई। शिक्षकों के भी आँखे नम हो गई।
यहां मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने कहा कि शिक्षकों के बलिदान एवं त्याग के कारण बच्चे अच्छे से अच्छा संस्थानों में जाकर राष्ट्रीय स्तर से जुड़ राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय को हर तरह की सुविधा देने के लिए वे तत्पर रहेंगे। डीएवी गुआ के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए देश विदेश में गुवा की पहचान बनाए हैं।
भावुक होते हुए उन्होंने विद्यालय से विदा ले रहे महिला शिक्षिका हीरा गुड़िया की प्रशंसा की एवं कहा कि महिलाओं के प्रति सबको विशेष संवेदना रखनी चाहिए, क्योंकि घरेलू जिम्मेदारियों के बाद, स्कूल के लिए वक्त दे वे स्कूल एवं बच्चो के लिए पुरे चुनौती पूर्ण ढ़ग से बच्चो को स्नेह देते हुए राष्ट्र के लिए काम करती है।
उन्होंने शिक्षकों को अनुशासन के साथ सदैव एक्शन लीडर के रूप में आगे रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षिका हीरा गुड़िया के आदर्श की प्रस्तुति पर उन्होंने गर्व महसूस किया।
उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने कार्यक्रम (Program) में शिक्षकों की महत्ता एवं उनसे प्राप्त ज्ञान पर विचार रखते हुए गमगीन को उठे। महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने स्कूल और समाज को निर्माण करने वाली शिक्षिका हीरा गुड़िया की प्रशंसा की एवं आगे भी समाज से जुड़े समाज को कुछ अच्छा देते रहने के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित की। स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने शिक्षिका गुड़िया के आदर्श एवं व्यक्तित्व की तहे दिल से तारीफ की।
प्राचार्य ने शिक्षकों के कार्य क्षमता की सराहना की और शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के साथ-साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर संकल्पित रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अधिकारी सहित बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के वरीय शिक्षक सत्येंद्र राय के दिशा निर्देशन में शिक्षक व् शिक्षकेतर कर्मचारियों का पूरा योगदान रहा। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका नीलम सहाय एवं दीपा राय व आशुतोष शास्त्री ने भी अपने सारगर्भित विचार दिए।
कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका धर्म शिक्षक राजवीर सिंह ने की। उक्त अवसर पर शिक्षिकाओं मे ज्योति सिन्हा, लता रानी, पुष्पांजलि नायक, मोनिका, रंजना प्रसाद, आकांक्षा सिंह, रौशन कुमारी, अनसूया मोहंती आदि ने कार्यक्रम के समायोजन में अग्रणी योगदान दिया।
240 total views, 2 views today