प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय (National) संयोजक और के मुख्यमंत्री (Chief minister) अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा (BJP) द्वारा किए गए हमले के विरोध में 31 मार्च को आम आदमी पार्टी बोकारो की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
राज्यव्यापी कार्यक्रम (Program) के तहत झारखंड के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि भाजपा के गुंडों के द्वारा हमला निंदनीय है। दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भाजपा बौखला गई है। इस हमले से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है।
प्रदेश मीडिया (Media) सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि देश व्यापी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बोकारो में पुतला दहन किया गया है। भाजपा के गुंडों के द्वारा अमित शाह के शह पर और दिल्ली पुलिस की देखरेख में यह हमला किया गया था। आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम से भाजपाई गड़बड़ा गयी है।
मौके पर उपस्थित धनबाद जिला (Dhanbad district) प्रभारी मोहम्मद महबूब आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के ऊपर जितना अधिक हमला किया जाएगा, पार्टी उतनी ही अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी।
इस मौके पर आप के बोकारो जिला (Bokaro district) सह प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिला सह सचिव शादाब उद्दीन शेख, मुकेश चौधरी, मदन पाठक, जिला प्रवक्ता अरविंद विकास, संदीप कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, उमेश बावरी, भानु, असगर अली, महेश कुमार, विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरू होने के पहले भाजपा के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की।
171 total views, 1 views today