प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना क्षेत्र (Bermo Police station) के करगली रेलवे क्वाटर कॉलोनी में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी कपिल देव तिवारी के घर से बीते 30 मार्च की देर रात्री अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने अलमीरा मे रखे लगभग 4 लाख के गहनो पर हाथ साफ कर चलते बने।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त घर वाले घर मे ही सोए हुए थे। लेकिन उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। दूसरे दिनों 31 मार्च की सुबह जब सभी लोग सोकर उठे तो अलमीरा खुला हुआ पाया। साथ हीं तितर-बितर समान देखकर चोरी की जानकारी हुई।
चार लाख रुपये सहित पूरे परिवार का सोने-चांदी का जेवरात चोरी कर ले गया। चोर अलमारी में रखे सोने का गले का नेकलेस, चेन, अंगुठी, मंगल सूत्र, नाक एवं कान का जेवरात सहित चांदी का पायल, चेन, कटोरा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।
घटना बाद घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर पहुंची बेरमो थाना पुलिस ने मामले की छानबीन किया। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी के संबंध में थाना में आवेदन दिया है।
232 total views, 1 views today