ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट इंटर महाविद्यालय के कार्यालय सहायक रघुनाथ प्रसाद के सेवा निवृत होने पर 31 मार्च को महाविद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूपये से सूबे के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह शामिल हुए।
इस अवसर पर विदाई समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सचिव माधव लाल सिंह ने कहा कि यह एक सरकारी प्रक्रिया है। इससे सभी को गुजरना होता है। वही महाविद्यालय के प्राचार्य गोविंद नायक ने कहा कि प्रसाद अपने कार्यकाल में सभी के साथ मिलकर काम करते थे।
जिस कारण उनकी विदाई पर हम सभी को काफी उदासी है। विदाई समारोह में प्रो. डॉ श्याम किशोर सिंह, प्रो. गोविंद प्रसाद, प्रो. बबलू सिंह, कुमारी अनूपा, काजल कुमार, सुरेश पासवान, बबलू घोष, विश्वंभर कुमार सिंह, निरंजन राय, राजेंद्र राम, मंजू दिगार, दीपक कुमार सिन्हा, रमेश कुमार, बेबी राउत आदि मौजूद थे।
404 total views, 1 views today