मामला लालगंज थाना के हद में घटारो ग्राम का
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) लोगों के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर अभियान चला रहा है। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फाइलेरिया और एलर्जी आदि की दवाएं दी जा रही है।
इसी बीच एक अचंभित कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिसमें वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में लालगंज क्षेत्र के घटारो ग्राम निवासी युवक धर्मेंद्र पासवान की फाइलेरिया की दवा खाने के बाद उसकी आंखों में समस्या उत्पन्न हुई। धुंधला सा नजर आने लगा।
जानकारी के अनुसार आनन फानन में युवक को लेकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे। जहां वह इलाजरत है। उसके करीबी एक महिला परिजन ने सदर अस्पताल हाजीपुर में मीडियाकर्मियों को बताया है कि कुल पांच लोगों ने दवा खाई थी।
आशा कार्यकर्ता के माध्यम से दवा दी गई थी। दवा खाने के बाद उन लोगों में शामिल एक बच्ची की तबियत भी बिगड़ी। जैसा कि सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में बयान देते हुए मीडिया कर्मियों से उक्त महिला परिजन ने बताया। उसने बताया है कि बच्ची को तो उल्टी होने के बाद सामान्य हालत में आ गई।
उधर धर्मेंद्र की परेशानी गंभीर हो गई। तब वे सब उसे लेकर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां वह इलाजरत है। वहीं हाजीपुर मीडिया कर्मियों के बीच यह चर्चा भी जोड़ पकड़ती जा रही है कि मामले को लेकर चिकित्सकीय पुष्टि नहीं हुई है कि ऐसा दवा खाने से ही हुआ। पूरे मामले के सच से पर्दा अब तभी उठ सकेगा जब मामले की गहन जांच हो।
236 total views, 2 views today