ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण (State Legal Services Authority) और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, बोकारो जिला (Bokaro District) विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आगामी 14 मई को व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में आभासी, ऑनलाइन मोड या हाइब्रिड मोड पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद अधिनियम, आदि।
विद्युत अधिनियम, वन अधिनियम से संबंधित मामले, श्रमिक विवाद, भू अर्जन, बिजली, पानी बिल से संबंधित मामले सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवा निवृत्त लाभ, राजस्व एवं अन्य दिवानी मामले, दाखिल खारिज, बंटवारा, किरायादारी, विशिष्ट अनुतोष अधिनियम, सूखाधिकार से संबंधित वाद तथा अन्य मामले को आपसी मेल से त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा।
साथ ही मुकदमों का प्री सेटलमेंट भी एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम (SDJM) दीपक कुमार साहू ने दी।
267 total views, 1 views today