धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत के गांव गम्हारियाटांड़ में 29 मार्च को बुधन महतो के घर के पास एवं खरककटो गांव के मध्य विद्यालय के पास सोलर जल मीनार का उद्घाटन किया गया। उद्घघाटन पंचायत के मुखिया महेंद्र गंझु ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर मुखिया महेंद्र गंझु ने कहा की जलमीनार लग जाने से आस पास के ग्रामीणों को पानी की परेशानी से निजात मिलेगा। अब गांव के ग्रामीणों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिलेंगे। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी का साधना न होने पर ग्रामीण रहिवासियों को काफी दिक्कत और परेशानियां होती थी। जल मीनार लगने से ग्रामीण काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं। मौके पर घनश्याम महतो, अरविंद कुमार, प्रेमचंद कुमार, कृष्णा देवी, अमर नायक, नंदलाल राम, बालेश्वर राम, राजीव महतो, दिनेश यादव, रमेश राम, बुधन महतो आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
314 total views, 1 views today