एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में बीते 28 मार्च को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण वंदना कक्ष में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पुरातन भैया 1992 बैच के मनिंद्र कुमार, डॉक्टर रंजय कुमार और भैया ऋषभ राज उपस्थित थे। जिन्हे आचार्य जी, दीदी जी के द्वारा सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति से सचिव अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजू झा के द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय आचार्य नवल किशोर सिंह के द्वारा किया गया।
यहां आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में हर कक्षा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन को वंदना सभा में पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रिजल्ट की घोषणा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख उमा शंकर द्वारा किया गया।
साथ हीं उपस्थित पुरातन भैया के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। जिसमे उन्होंने कहा कि आने वाला समय आपका है। परिणाम कुछ भी हो, अपनी मेहनत पर भरोसा रख कर अपनी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि, अपने परिणाम के इंतजार में उपस्थित भैया बहन बहुत ही आतुर और उत्साहित दिखाई दे रहे थे। विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह द्वारा भैया बहन के उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी गई।
विद्यालय के प्रबंधन समिति के द्वारा इस सत्र में सबसे अधिक दिन उपस्थिति दर्ज करने वाले आचार्य राकेश कुमार सिंह एवं सेविका मालती देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक बंधु भगिनी की उपस्थिति रही।
अंत में वरिष्ठ आचार्या इंदिरा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य,आचार्या एवं कर्मचारी बंधु भगिनी सह सभी भैया बहन उपस्थित थे।
286 total views, 1 views today