प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन 28 मार्च को औधोगिक क्षेत्रों के साथ ही बैंकिंग व डाक सेवा पूरी तरह प्रभावित रहा। हड़ताल के कारण बैंको में ताला लटका रहा। ग्राहक परेशान हाल रहे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित इंडियन बैंक, चलकरी स्थित एसबीआई शाखा, पिछरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा, पेटरवार स्थित कई बैंकों के मुख्य द्वार पर दिनभर ताला लटका रहा।
हड़ताल की सूचना से अनभिज्ञ कई ग्राहकों को बैंक परिसर से बैरंग लौटते देखा गया। बता दें,बीते चौथा शनिवार एवं रविवार (26 एवं 27 मार्च) को बैंक में छुट्टी थी। हड़ताल से बाजार क्षेत्रों में कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया।
188 total views, 1 views today