प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने 28 मार्च को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हथियारों का भय दिखाते हुए करीब एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में हुट गई है।
जानकारी के अनुसार छपरा के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वैलर्स शॉप (PN jewelers Shop) में करीब आधा दर्जन अपराधी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने स्टॉफ को बंदूक की नोक पर लेते हुए हाथ खड़ा करने को कहा।
इस दौरान दुकान के अंदर काउंटर (Counter) में रखे गए डायमंड और सोने के गहनों को एक झोले में भरकर अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस, एसआईटी टीम और एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान के मालिक से पूरी घटना की जानकारी ली।
एक अन्य जानकारी के अनुसार वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में देसरी के खरजमा में पुलिस गई शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करने। इस दौरान अवैध धंधेबाजो ने पुलिस के गाड़ी पर जमकर पथराव पुलिस कर पुलिस बल को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर कैंम्प किये हुए है।
207 total views, 2 views today