प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में एनएच संख्या 320 पर पेटरवार प्रखंड (Petewar Block) के लेपो में 27 मार्च को कार वाश केंद्र का उद्घघाटन किया गया। पेटरवार नर्सरी के ठीक विपरीत दिशा में वंडर कार वाश केंद्र का विधिवत उद्धघाटन गोमियां के पूर्व विधायक बबिता देवी (MLA Babita Devi) ने विधिवत फीता काट कर किया।
कार वाश सेंटर के उद्घघाटन के अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि पेटरवार के निजी कार मालिको को कार वाश में काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू , बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, मनोज टुडु, मधुसूदन महतो, शतीश, कपिल महतो, जदू महतो, मिथुन महतो, शैलेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
195 total views, 2 views today