हमलावर शख्स पुलिस हिरासत में, जांच प्रारंभ
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। देश में लोकतंत्र की मर्यादाओं की गिरती साख का एक शर्मशार कर देने वाला नमूना सामने आया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर अचानक एक कार्यक्रम में एक युवक ने मुक्का चला दिया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उसे दबोचते हुए हिरासत में ले लिया। उक्त युवक सह आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूत्रों की मानें तो सम्बन्धित युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। हालांकि फिर भी इसे काफी गंभीरता से लेते हुए पुलिस आगे की करवाई में जुटी है। पुरी तरह मामले का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा कि शोशल मीडिया पर वायरल इस शर्मनाक हरकत का वास्तविक सच क्या है।
जदयू के कई नेताओं से जो वैशाली क्षेत्र में राजनीति में जदयू के जरिए सक्रिय हैं। उनसे मामले को लेकर आधिकारिक जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई। उन सबों से संपर्क नही हो सका। उधर वैशाली जिले के कई ग्रामों में ग्रामीणों के बीच भी चर्चा का बाजार काफी गर्म है।
घटना को लोग काफी शर्मनाक बताते हुए सम्बन्धित आरोपी की भर्त्सना भी करते दिखे। ऐसी घटनाओं को लोकतंत्र की मर्यादाओं की गिरती साख का एक और ताजा नमूना करार दिया। एसी चर्चाओं में शामिल हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के जद में आने वाली एक पंचायत के ग्रामीण कृष्ण कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए घटना को अतिनिंदनीय करार दिया गया।
जदयू की महिला पदाधिकारी किरण रंजन ने भी घटना की भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिलाओं के कल्याण की दिशा में भी कई प्रयास हुए हैं। इस लिहाज से सीएम कुमार राज्य के विभिन्न जिलों की महिलाओं के बीच चर्चा में बने रहते हैं। आधिकारिक बयान देते हुए महिला पदाधिकारी ने घटना की तीखी भर्त्सना की है।
जदयू के महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी और वैशाली जिले की निवासी पार्टी नेत्री किरण रंजन ने जिस रूप में घटना की निंदा की है। उससे यह जाहिर होता है कि सीएम कुमार के प्रति सहानभूति और विकास को लेकर भरोसे की चर्चा महिला समाज में होती रही है। शराबबंदी भी उनमें से एक कदम हो सकता है।
उक्त महिला पदाधिकारी ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की चर्चा से भी समाज और लोकतंत्र की मर्यादा को नुकसान पहुंचता है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम ही होगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो सम्बन्धित सख्श मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा। घटना 27 मार्च को बख्तियारपुर के एक कार्यक्रम की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक से पूछताछ जारी है।
मालूम हो कि देश में जितने भी मुख्यमंत्री (Chif minister) हुए हैं। उनमें नीतीश कुमार प्रमुखता से चर्चा में रहे हैं। विकास और सजग कानूनों को अमली जामा पहनाने और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति अपने जिद्दी अरियल रवैए की वजह से भी सीएम कुमार ने अक्सर आमजनों के बीच लोक चर्चा में शामिल रहे हैं। इसी कारण उन्हें सुशासन बाबू के नाम से भी पुकारा जाता रहा है।
315 total views, 2 views today