प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास प्रखंड के पिंड्राजोरा गांव में 27 मार्च को हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ को लेकर गवाई नदी से कलश में जल भरकर पिंड्राजोरा हनुमान मंदिर में स्थापित की गई।
जानकारी के अनुसार नवयुवक संघ पिंड्राजोरा व सोलह आना दीगर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रवचन कर्ता कृष्ण प्रिया पूज्य आरती व्यास जी द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया जाएगा।
कलश यात्रा में बोकारो विधायक (Bokaro MLA) बिरंची नारायण, समाजसेवी मोहन जैन, मधुर मंडल शामिल हुए तथा यज्ञ स्थल पहुंच कर माथा टेका। कलश यात्रा में 351 महिला एवं युवतियां शामिल होकर गवाई नदी से कलश में जल भरकर एक किलो मीटर की दूरी तय कर पिंड्राजोरा गांव में स्थित बजरंग बली मंदिर के समक्ष बना यज्ञ स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना के उपरांत कलश को स्थापित किया गया।
मौके पर निवर्तमान मुखिया तारा देवी, पूर्व मुखिया गोराचंद महतो, बाटुल प्रमाणिक, संतोष कुमार महतो, रितेश कुमार, उमेश महतो, सरोज तिवारी, बासु कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित ग्रामीण भक्तगण उपस्थित थे।
156 total views, 2 views today